फुलवरिया में थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से युवक की गयी जान, परिजनों में कोहराम

गोपालगंज. फुलवरिया थाना क्षेत्र के चमारी पट्टी गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक हादसा सामने आया, जहां अपनी बहन के घर आये 18 वर्षीय युवक की थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से मौत हो गयी.

By GOVIND KUMAR | December 8, 2025 5:06 PM

गोपालगंज. फुलवरिया थाना क्षेत्र के चमारी पट्टी गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक हादसा सामने आया, जहां अपनी बहन के घर आये 18 वर्षीय युवक की थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक कुचायकोट थाने के खुटवानिया गांव के निवासी रमेश तिवारी का पुत्र 18 वर्ष प्रत्यूष कुमार तिवारी बताया गया है. बताया जाता है कि प्रत्यूष दो दिन पहले ही अपनी बहन के घर आया था. सोमवार की सुबह वह घर से बाहर निकला, इसी दौरान खेत में चल रही थ्रेशर मशीन के नजदीक जाने पर अचानक मशीन की चपेट में आ गया. घटना इतनी तेज थी कि प्रत्यूष को बचाने का किसी को मौका नहीं मिला. घायल अवस्था में उसे उठाकर ग्रामीणों ने तुरंत बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्यूष पढ़ाई के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारियों में भी हाथ बंटाता था, जिससे उसकी मौत ने सभी को झकझोर दिया है. सूचना पाकर फुलवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है