छत पर काम करते समय हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की गयी जान
गोपालगंज. जिले के थावे थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव में गुरुवार को करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी.
गोपालगंज. जिले के थावे थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव में गुरुवार को करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बरगछिया गांव के निवासी चंद्रमा मांझी के पुत्र प्रिंस कुमार बताये गये हैं, वहीं परिजनों ने बताया कि गुरुवार को वह अपने घर की छत पर कार्य कर रहा था और अचानक ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया, परिजन और ग्रामीण तुरंत उसे गंभीर हालत में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. मां और पिता बार बार बेहोश हो रहे थे. गांव में शोक की लहर दौड़ गयी और बड़ी संख्या में लोग उनके घर सांत्वना देने पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि हाइटेंशन तार मकान के काफी करीब से गुजर रहा था, जिससे आये दिन खतरा बना रहता है. उन्होंने बिजली विभाग से ऐसे तारों को ऊंचा कराने या हटाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं हो. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
