कुचायकोट में आग बुझाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से युवक की गयी जान

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के करवतही गांव में सोमवार की रात आग बुझाने के दौरान युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी.

By GOVIND KUMAR | October 28, 2025 6:37 PM

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के करवतही गांव में सोमवार की रात आग बुझाने के दौरान युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक अवध नाथ पांडे का पुत्र भोला पांडे है. ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार की शाम पड़ोसी के घर में अचानक आग लग गयी. आग को फैलते देख भोला पांडे अपने प्लॉस्टिक के पाइप से आग बुझाने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान घर के अंदर मौजूद बिजली के तार जल गये और करेंट पूरे घर में फैल गया. पानी डालने के क्रम में भोला पांडे करेंट की चपेट में आ गये और मौके पर ही गिर पड़े. घटना के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया और आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भोला पांडे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही कुचायकोट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा फैल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है