माधवाटोला खनुआ नदी पर एक युवक ने निजी खर्च से बनवा दिया पीपा पुल
विजयीपुर. विजयीपुर प्रखंड की घाट बंधौरा पंचायत के मधवाटोला गांव के एक युवक गोविंद बीन ने हजारों रुपये खर्च कर विजयीपुर की खनुआ नदी में अपने गांव के सामने पीपा पुल बनवा दिया है.
विजयीपुर. विजयीपुर प्रखंड की घाट बंधौरा पंचायत के मधवाटोला गांव के एक युवक गोविंद बीन ने हजारों रुपये खर्च कर विजयीपुर की खनुआ नदी में अपने गांव के सामने पीपा पुल बनवा दिया है. बताया जाता है कि खनुआ नदी के इस पार बिहार तथा उस पार यूपी है. वहां पहले से ही इस जगह पर चचरी के पुल से रोजना सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. वहीं वर्षांत में लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है, जहां मधवाटोला गांव के ललन बीन के लड़के गोविंद बीन ने इस खनुआ नदी पर ग्रामीणों की सहयोग से अपना हजारों रुपये खर्च कर इस पर पीपा पुल बनाने का कार्य शुरू किया था. जो लगभग दो माह में यह पुल बनकर तैयार हो गया. गोविंद बीन ने बताया कि चचरी पुल से या नाव से अक्सर लोग गिर जाते है, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है. वहीं सरकार पिछले बीस वर्षों से यहां पुल बनाने का वादा करती है लेकिन पुल का कार्य नहीं लगता. पीपा पुल के बन जाने से अब क्षेत्र के हजारों लोगों को यूपी से बिहार एवं बिहार से यूपी आने जाने में सहूलियत रहेगी. मैं खुद अपना खर्च लगा कर यह पुल बनवा रहा हूं. फिलहाल पुल बनकर तैयार हो गया है. इसकी मजबूती के लिए मुंबई से गोटी वाला रबड़ मंगवाया गया है, जो इसपर बिछा कर इसे चारों तरफ से पैक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
