हजियापुर सब्जी मंडी में हाइटेंशन तार की चपेट में आया मजदूर, गंभीर रूप से झुलसा, गोरखपुर रेफर
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह ट्रक से सब्जी उतारते समय 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया.
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह ट्रक से सब्जी उतारते समय 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे के बाद मंडी परिसर में अफरातफरी मच गयी. साथ ही मजदूरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल मजदूर थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव निवासी मुन्नी लाल साह के पुत्र अजय साह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अजय सुबह ट्रक से सब्जी उतार रहा था, तभी ट्रक के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार से अचानक करंट प्रवाहित हो गया, जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंडी के ऊपर से गुजर रहा यह बिजली तार काफी नीचे झुका हुआ है, जिसकी जानकारी बिजली विभाग को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने हादसे की जांच और तार को ऊंचा करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
