थावे में छत से गिरने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गोपालगंज. जिले के थावे थाना क्षेत्र के बारगछिया गांव में बुधवार की सुबह अचानक छत से नीचे गिरने गंभीर रूप से घायल हो गयी.
गोपालगंज. जिले के थावे थाना क्षेत्र के बारगछिया गांव में बुधवार की सुबह अचानक छत से नीचे गिरने गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. मृत महिला बारगछिया गांव के निवासी परमानंद राम की पत्नी उमापति देवी बतायी गयी हैं. वहीं इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, उमापति देवी गेहूं सुखाने के लिए छत पर गयी थीं. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरीं. गिरने से उन्हें सिर पर गंभीर चोटें आयी. परिवार के लोगों ने स्थिति नाजुक देखते हुए तुरंत उन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर भर्ती किया. डॉक्टरों के अनुसार, महिला को सिर, पीठ और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आयी थीं. हालत लगातार बिगड़ती चली गयी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना थावे थाना पुलिस को दी. पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. परिजनों को मौत की सूचना मिलने के बाद कोहराम मच गया. पड़ोसियों और ग्रामीणों ने बताया कि उमापति देवी मिलनसार और शांत प्रवृत्ति की थीं. उनके अचानक निधन से गांव में मातम छाया हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. परिवार ने प्रशासन से उचित मदद की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
