हथुआ में नदी में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत, मचा कोहराम
गोपालगंज. जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार की एक किशोर की नदी में डूबकर मौत हो गयी.
गोपालगंज. जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार की एक किशोर की नदी में डूबकर मौत हो गयी. मृतक हथुआ थाना क्षेत्र के बरी रायभान गांव निवासी विजय राम के पुत्र भीम कुमार बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, भीम कुमार अपने दोस्तों के साथ घर के पास बह रही नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. साथ गये अन्य किशोरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह तेज धारा में बह गया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला और इसकी सूचना हथुआ थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मां-बाप और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर हालत खराब हो रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि भीम अपने परिवार का हाेनहार पुत्र था. वहीं, पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
