सिधवलिया में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, धारदार हथियार से हमला
गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुआड़ पांडेय टोला गांव में मंगलवार की रात रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज के बाद मारपीट और धारदार हथियार से हमला तक हो गया.
गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुआड़ पांडेय टोला गांव में मंगलवार की रात रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज के बाद मारपीट और धारदार हथियार से हमला तक हो गया. इस घटना में हलुआड़ गांव निवासी कंचन महतो के पुत्र महेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. पीड़ित महेश महतो ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि वे अपनी जमीन पर मकान का निर्माण कार्य कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के राहुल महतो व उनके अन्य साथियों के द्वारा रास्ते को लेकर विवाद करने लगे. आरोप है कि विवाद के दौरान आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार और टांगी से उन पर तथा उनके पिता पर हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद परिजनों की मदद से दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सिधवलिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
