भोरे में बनेगा नया पावर सब स्टेशन, 50 हजार लोगों को मिलेगी निर्बाध बिजली
भोरे. बिजली व्यवस्था को मजबूत और गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए राज्य योजना संख्या 06/पीआर/एनबीपीडीसीएल/2025 के अंतर्गत भोरे प्रखंड के कोरेया गांव में नया पावर सब स्टेशन पीएसएस बनाया जायेगा.
भोरे. बिजली व्यवस्था को मजबूत और गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए राज्य योजना संख्या 06/पीआर/एनबीपीडीसीएल/2025 के अंतर्गत भोरे प्रखंड के कोरेया गांव में नया पावर सब स्टेशन पीएसएस बनाया जायेगा. इस परियोजना से संबंधित टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. प्रतिष्ठित निर्माण कंपनी मोंटे कार्लो इस परियोजना को बनायेगी. इसके लिए भूमि भी चिह्नित कर ली गयी है. यह नया सब स्टेशन 33/11 केवीए क्षमता का होगा, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक वाले दो पावर ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायेंगे. इसके अतिरिक्त निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए छोटे-छोटे 11 केवीए के फीडर भी स्थापित किये जायेंगे, जिससे लोड का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा और आपूर्ति में किसी तरह की बाधा न आये. इस नयी सुविधा से भोरे प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों की 50 हजार से अधिक आबादी को लगातार और सुचारु बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा. स्थानीय उपभोक्ताओं में इसे लेकर भारी उत्साह है. जदयू प्रदेश सचिव (शिक्षा प्रकोष्ठ) रवि मिश्रा ने एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक नीलेश देवरे की विकासशील सोच और कार्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में जिले में दो ग्रिड और 28 पावर सब स्टेशन हैं. नये स्टेशन के जुड़ने से बिजली आपूर्ति में बार-बार आने वाली बाधा से लोगों को राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
