फुलवरिया के सवनही पट्टी नाथा छापर में लगी भीषण आग, पांच लाख से अधिक का नुकसान

फुलवरिया. गिदहा पंचायत के सवनही पट्टी नाथा छापर गांव में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने एक झोंपड़ी को पूरी तरह राख कर दिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 21, 2025 4:21 PM

फुलवरिया. गिदहा पंचायत के सवनही पट्टी नाथा छापर गांव में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने एक झोंपड़ी को पूरी तरह राख कर दिया. अचानक उठी लपटों ने देखते ही देखते पूरे आवास को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयावह थी कि ग्रामीण नजदीक भी नहीं जा पा रहे थे. हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता से फुलवरिया पावर सब-स्टेशन को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करवायी गयी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोंपड़ी में रखा लगभग सारा सामान जल चुका था. इस घटना में पीड़ित मो. इरशाद अहमद को सबसे बड़ा नुकसान 10 बकरों और 8 मुर्गों के जिंदा जल जाने से हुआ, जिन्हें उन्होंने आगामी कुर्बानी के लिए पाला था. घरेलू सामान, अनाज और अन्य उपयोगी वस्तुएं भी नष्ट हो गयीं. पीड़ित के अनुसार कुल नुकसान पांच लाख रुपये से अधिक का है. सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया अशोक साह मौके पर पहुंचे और हर संभव सहायता का भरोसा दिया. उन्होंने घटना की जानकारी फुलवरिया सीओ को दी. इसके बाद राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार ने पहुंचकर विस्तृत जांच की. ग्रामीणों ने विभाग से शॉर्ट सर्किट की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है