अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर की मौत, एक घायल
गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के एमके होटल के समीप बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गयी.
गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के एमके होटल के समीप बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में इलाजरत है. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा अब्दुल्ला गांव निवासी अशर्फी भगत के पुत्र अनिल कुमार कुशवाहा के रूप में हुई. अनिल कुमार लेबर का कार्य करते थे और बुधवार को गोपालगंज से काम कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक एमके होटल के पास अनियंत्रित कार की चपेट में आ गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि अनिल की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, हादसे में घायल युवक की पहचान उसी गांव के छेदी शर्मा के पुत्र नीलेश शर्मा के रूप में हुई है. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. उधर, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही कार और दुर्घटना के कारणों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
