मांझा में मतदान के लिए बहसबाजी में चला चाकू, पिता-पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल
गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव में शुक्रवार की रात वोट देने-लेने की बहसबाजी ने हिंसक रूप ले लिया.
गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव में शुक्रवार की रात वोट देने-लेने की बहसबाजी ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में पिता-पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, धोबवलिया गांव निवासी सुमेंद कुमार और रोहित कुमार के बीच चुनाव में वोट देने को लेकर कहासुनी शुरू हुई. बात बढ़ने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और चाकूबाजी करने लगे. इस हमले में सुमेंद कुमार, उनके पिता धमेंद्र साह और चाचा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर मांझा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित लालबाबू साह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायल पक्ष की ओर से सुमेंद कुमार ने रोहित कुमार और उसके पिता लालबाबू साह के खिलाफ मांझा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
