पहल : मांझा की गौसिया पंचायत में टूटी सड़क पर बनाया जा रहा हयूम पाइप पुल
मांझा. प्रखंड की गौसिया पंचायत स्थित बेसिक स्कूल गौसिया घाट जाने वाली सड़क बाढ़ के दौरान पूरी तरह टूट गयी थी, जिससे क्षेत्र का आवागमन बाधित हो गया था.
मांझा. प्रखंड की गौसिया पंचायत स्थित बेसिक स्कूल गौसिया घाट जाने वाली सड़क बाढ़ के दौरान पूरी तरह टूट गयी थी, जिससे क्षेत्र का आवागमन बाधित हो गया था. ग्रामीणों और बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्थानीय मुखिया इं. रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में टूटी हुई सड़क पर हयूम पाइप लगाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, पिछले माह गंडक नदी में आयी बाढ़ से गौसिया घाट का संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था. ऐसे में छह नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान दियारा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को आवाजाही में कठिनाई हो सकती थी. इस स्थिति को देखते हुए पंचायत मद से त्वरित पहल कर सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया है, ताकि मतदान के दिन कर्मियों और ग्रामीणों का आवागमन सुचारु रूप से हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
