बरौली में महिलाओं की टोली ने निकाली वोटर जागरूकता रैली

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ता जा रहा है.

By GOVIND KUMAR | October 22, 2025 4:21 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ता जा रहा है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्वीप कोषांग की ओर से लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को बरौली विधानसभा क्षेत्र के बरौली प्रखंड मुख्यालय पर जीविका से जुड़ी दो दर्जन से अधिक महिलाओं की टोली ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. महिलाओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर लोगों से मतदान करने की अपील की. इस दौरान पहले मतदान, फिर जलपान, एक भी वोट न रहे अधूरा, लोकतंत्र का यही है नूरा जैसे नारे गूंजे. टोली ने गांव और बाजार क्षेत्रों में घूमकर लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी और छह नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने का संकल्प भी दिलाया. महिलाओं की इस सक्रिय भागीदारी से आम लोगों में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है