कुचायकोट में खेलने के दौरान सांप ने डसा, झाड़-फूंक के चक्कर में गयी बच्ची की जान
गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में मंगलवार की सुबह खेलते समय जहरीले सांप के डसने से चार वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी.
गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में मंगलवार की सुबह खेलते समय जहरीले सांप के डसने से चार वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. मृतका सुखलाल प्रसाद की पुत्री आयुषी कुमारी थी. जानकारी के अनुसार, घर के बाहर खेल रही बच्ची को अचानक सांप ने डस लिया. इसके बाद वह अचेत हो गयी. परिजनों ने पहले झाड़-फूंक का सहारा लिया, जिससे इलाज में देरी हो गयी. हालत गंभीर होने पर उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इमरजेंसी में मौजूद डॉ शिव शंकर ने बताया कि यदि बच्ची को समय पर अस्पताल लाया गया होता, तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. झाड़-फूंक के कारण कीमती समय बर्बाद हो गया, जिससे यह दुखद घटना हुई. आयुषी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने भी माना कि आज भी कई लोग सांप के डसने पर अस्पताल जाने के बजाय झाड़-फूंक पर भरोसा करते हैं. डॉक्टरों ने अपील की है कि ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें, क्योंकि समय पर इलाज मिलने से मरीज की जान बच सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
