विजयीपुर के छितौना गांव में पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट, पिता-पुत्र घायल
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के छितौना गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान मारपीट की घटना में पिता और छोटा बेटा घायल हो गये.
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के छितौना गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान मारपीट की घटना में पिता और छोटा बेटा घायल हो गये. इस संबंध में उमेश राय ने अपने बड़े बेटे मनोज राय, उसकी पत्नी रागनी राय तथा पोते के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उमेश राय ने बताया कि वह सुबह अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी दो दिन पहले हुए आपसी विवाद को लेकर मनोज राय, उसकी पत्नी और पोता गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गये. शोर सुनकर उनका छोटा बेटा अभिषेक राय बीच-बचाव करने पहुंचा, तो तीनों आरोपितों ने मिलकर लाठी-डंडे से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी. आरोप है कि मारपीट के दौरान बहू ने अभिषेक के हाथ में दांत काट लिया और गले से सोने की चेन भी छीन ली. घटना के बाद उमेश राय ने विजयीपुर थाना में तीनों आरोपितों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और सोने की चेन छीनने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
