श्रीपुर के पांडेय परसा में 15 फुट का अजगर दिखने से ग्रामीणों में दहशत
फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के पांडेय परसा गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने गांव के पूर्वी छोर स्थित झाड़ियों में करीब 15 फुट लंबे विशालकाय अजगर को सरकते हुए देखा.
फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के पांडेय परसा गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने गांव के पूर्वी छोर स्थित झाड़ियों में करीब 15 फुट लंबे विशालकाय अजगर को सरकते हुए देखा. खेतों में काम कर रहे लोग घबराकर दूर हट गए और थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों का कहना था कि अजगर इतना बड़ा था कि उसकी हल्की हरकत भी लोगों में दहशत पैदा कर रही थी. गांव के वरिष्ठ शिक्षक राजीव कुमार ने सबसे पहले अजगर को देखा और आसपास के लोगों को सतर्क किया. अजगर कुछ देर तक खुले स्थान पर रहा और फिर धीरे-धीरे झाड़ियों में चला गया. ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि इसी स्थान से एक सप्ताह पहले 13 फुट लंबा अजगर भी वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया था. अब दोबारा उससे भी बड़ा अजगर दिखने से लोगों में डर का माहौल है. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कोशिश के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़कर अपने साथ ले गयी. टीम के जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, हालांकि उनका कहना है कि झाड़ियों में और भी बड़े सांप छिपे हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
