2 वर्ष के मासूम के ऊपर महिलाओं ने उड़ेला तेजाब, स्थिति नाजुक

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र में इंसानीयत को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक कटेया थाना के शेख बेइली गांव में अपने घर के आहते में खेल रहे एक मासूम बच्चे पर तेजाब उड़ेल दिया. घटना में बच्चा बुरी तरह झुलस गया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 2:05 PM

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र में इंसानीयत को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक कटेया थाना के शेख बेइली गांव में अपने घर के आहते में खेल रहे एक मासूम बच्चे पर तेजाब उड़ेल दिया. घटना में बच्चा बुरी तरह झुलस गया है, और उसकी स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही है. बच्चे का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है.

परिजनों की माने तो घटना के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, शेख बइली गांव के निवासी रविंद्र राम का दो वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार सोमवार की शाम अपने दरवाजे पर खेल रहा था. इसी क्रम में भटकते हुए वह अपने पड़ोसी छठू राम के घर चला गया. जहां छठू राम की वहू वसंती देवी व पुत्री आरती कुमार ने बच्चे को पकड़कर उसके ऊपर तेजाब उड़ेल दिया. घटना के बाद पूरे गांव के लोग आक्रोशित हैं और आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.