दुकानदार से मारपीट कर लूटे 8200 रुपये और सोने की चेन, प्राथमिकी

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में एक हार्डवेयर दुकानदार के साथ मारपीट कर गले से सोने की चेन और दुकान के काउंटर से 8200 रुपये लूट लिये गये.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 29, 2025 5:50 PM

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में एक हार्डवेयर दुकानदार के साथ मारपीट कर गले से सोने की चेन और दुकान के काउंटर से 8200 रुपये लूट लिये गये. घायल दुकानदार दिवाकर कुमार कुंदन ने थाने में गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिवाकर ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी गांव के हरकेश कुमार सिंह, रूपेश कुमार सिंह और गजेंद्र नाथ निराला पहुंचे और बकाया सामान की मांग करने लगे. जब उसने सामान देने से इनकार किया, तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद उन्होंने गले से सोने की चेन और काउंटर में रखे 8200 रुपये निकाल लिये. घायल दुकानदार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है