जादोपुर में गंडक नदी के किनारे नाव से 717 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार
गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है.
गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने भसही रामपुर टेंगराही स्थित गंडक नदी के किनारे एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान नदी किनारे खड़ी एक नाव की तलाशी ली गयी, जिसमें से कुल 717 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस के अनुसार, यह शराब तस्करी के उद्देश्य से रखी गयी थी और नाव का उपयोग अवैध रूप से शराब परिवहन में किया जा रहा था. पुलिस के पहुंचने से पहले शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये, लेकिन नाव एवं शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब को सीज कर लिया गया है और नाव को भी कब्जे में ले लिया गया है. मामले में अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. साथ ही पुलिस यह जांच कर रही है कि इस तस्करी गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा शराब कहां से लायी गयी थी. पुलिस टीम ने इसे क्षेत्र में चल रही शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना है. इस कार्रवाई के बाद आसपास के इलाकों में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने कहा है कि आगे भी इसी तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
