पहले ग्रुप में खेलेंगे अनिर्बानमलयेशिया. एशियाई टीम के कप्तान भारतीय जीव मिल्खा सिंह ने यूरोएशिया कप गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन के अपनी छह जोड़ियों का चयन करने के लिए कई पहलुओं पर विचार किया. दूसरी तरफ से यूरोपीय टीम के कप्तान डेरेन क्लार्क ने अपनी छह टीमों में अनुभव और युवाओं का मिश्रण किया है. शुरुआती दिन का पहला मैच में यूरोप टीम के स्टार खिलाड़ी इयान पोल्टर और उनके साथी बंर्ड वीसबर्गर का सामना भारत के अनिर्बान लाहिड़ी और कोरिया के उनके साथी जुऐंग हुन वांग से होगा. जीव ने कहा कि मैंने जोड़ियां बनाने से पहले कई पहलुओं पर विचार किया. युवा और अनुभव के अलावा गोल्फ कोर्स के अनुभव, खिलाड़ियों की एक-दूसरे से मेलजोल और उनकी राष्ट्रीयता को भी ध्यान में रखा.’ उन्होंने कहा, ‘पहली जोड़ी के लिए मुझे लगा कि अनिर्बान को अन्य टीम स्पर्धाओं में खेलने का अनुभव है. इसलिए मैंने एक अनुभवी खिलाड़ी को उस खिलाड़ी के साथ रखा जो पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता में खेल रहा है.’ जीव ने कहा, ‘अधिकतर खिलाड़ियों को एक-दूसरे के खेल के बारे में जानकारी होनी चाहिए. इसलिए मैंने एसएसपी और किराडेक को साथ में रखा क्योंकि वे यूरोप में कई अभ्यास दौर में साथ में खेले हैं. शिंगो और वु आसुन ने जापान में काफी गोल्फ मिल कर खेली है. के टी किम और प्रयाद भी साथ में खेलते रहे हैं. डैनी और निकोलस को मलयेशिया में खेलने का अनुभव है. बियोंग हुन और थोंगचाई ने यूरोप में काफी गोल्फ साथ में खेली है.’
पहले ग्रुप में खेलेंगे अनर्बिान
पहले ग्रुप में खेलेंगे अनिर्बानमलयेशिया. एशियाई टीम के कप्तान भारतीय जीव मिल्खा सिंह ने यूरोएशिया कप गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन के अपनी छह जोड़ियों का चयन करने के लिए कई पहलुओं पर विचार किया. दूसरी तरफ से यूरोपीय टीम के कप्तान डेरेन क्लार्क ने अपनी छह टीमों में अनुभव और युवाओं का मिश्रण किया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है