संपत्ति विवाद में चाकू-हाॅकी से हमला, चार महिलाएं घायल, एक गिरफ्तार

गोपालगंज. कुचायकोट थाने के माधोमठ चउका गांव में स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार को संपत्ति विवाद को लेकर हुए घरेलू झगड़े के दौरान चाकू और हाॅकी से किये गये हमले में बिसकान्ति देवी, उनकी बेटी नमिता देवी, बहू कुंती देवी और पोती नंदनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयीं.

By GOVIND KUMAR | November 23, 2025 6:08 PM

गोपालगंज. कुचायकोट थाने के माधोमठ चउका गांव में स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार को संपत्ति विवाद को लेकर हुए घरेलू झगड़े के दौरान चाकू और हाॅकी से किये गये हमले में बिसकान्ति देवी, उनकी बेटी नमिता देवी, बहू कुंती देवी और पोती नंदनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. सभी घायलों को आसपास के लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डाॅक्टर के अनुसार घाव गहरे हैं, लेकिन फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. परिजनों ने बताया कि लंबे समय से चल रहे संपत्ति विवाद को लेकर घर में तनाव बना हुआ था. रविवार को कहासुनी बढ़ने पर आरोपित ने अचानक चाकू और हाॅकी से हमला बोल दिया. घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गयी. पीड़ित महिलाओं ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया, जिसके बाद आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थितियों की जांच की. पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थानेदार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना से पूरे परिवार में सनसनी फैल गयी है और लोग ऐसी वारदातों को पारिवारिक कलह का खतरनाक रूप बता रहे हैं. स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है