24 घंटे में कई थाना क्षेत्रों से 25 अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गये जेल
गोपालगंज. पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को बनाये रखने और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया.
गोपालगंज. पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को बनाये रखने और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया. इसी क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. भोरे थाना पुलिस ने लामीचौर गांव से नीरज साह और हरकेश साह को गिरफ्तार किया. वहीं, सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी सुरेश साह को पकड़ा गया. गोपालपुर थाना पुलिस ने बड़हरा गांव से रवि कुमार और शंभू सिंह को गिरफ्तार किया. हथुआ थाना पुलिस ने प्रदीप चौधरी को गिरफ्तार किया, जबकि शराब सेवन के आरोप में रौशन कुमार और अभिषेक कुमार सिंह को भी हिरासत में लिया गया. मांझा थाना पुलिस ने सीवान जिले के हरदिया गांव के मनु कुमार और मोटू कुमार को पकड़ा. फुलवरिया थाना पुलिस ने कमलाकांत कररिया गांव के हरकेश साह और छेटेलाल साह को गिरफ्तार किया. वहीं, मीरगंज थाना क्षेत्र से महेश बिन को गिरफ्तार किया गया. कटेया थाना पुलिस ने कुंदन कुमार और अशोक साह को अवैध शराब मामले में गिरफ्तार किया, साथ ही शराब सेवन के आरोप में विचित्र कुमार सिंह और बिड्डू बीन को भी पकड़ा. बरौली थाना से विकास चौधरी और सोमरातीद मियां, कुचायकोट थाना से छोटन कुमार और अरविंद कुमार, बैकुंठपुर थाना से अनिल राम और आदित्य कुमार सिंह, नगर थाने से दिलीप यादव तथा विजयीपुर थाना क्षेत्र से फिरोज साह, रफीउल्लाह अहमद, अजीत तुरहा और भोला साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में शांति और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
