थावे ओवरब्रिज के नीचे ठेला लगाने को लेकर विवाद, चाकूबाजी में दो युवक घायल
थावे. थावे ओवरब्रिज के नीचे फल का ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में रविवार को दो युवक घायल हो गये.
थावे. थावे ओवरब्रिज के नीचे फल का ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में रविवार को दो युवक घायल हो गये. इस दौरान एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बरौली थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी फल दुकानदार दशरथ कुमार ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह ओवरब्रिज के नीचे ठेला लगाकर फल बेच रहा था. तभी विदेशीटोला गांव के गोलू कुमार अपने साथियों सन्नी कुमार, सुडू कुमार, गुडू कुमार, नीतीश कुमार, तुलसी कुमार और गौतम महतो के साथ वहां पहुंचा. सभी ने लाठी, रॉड और चाकू से हमला कर दिया. दशरथ के अनुसार, उन्होंने ठेला हटाने से मना किया तो गोलू कुमार ने चाकू मार दिया, जिससे वे घायल हो गये. हमलावरों ने गल्ले में रखे 52 हजार रुपये भी लूट लिये और फरार हो गये. बीच-बचाव करने आये पास के फल दुकानदार मांझागढ़ थाने के भटवलिया गांव के आलोक कुमार को भी पीटकर घायल कर दिया गया. आसपास के दुकानदारों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना को लेकर थावे पुलिस ने सातों आरोपितों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
