यूपी से टेंपो में लादकर लायी जा रही 173 लीटर शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

भोरे. बिहार में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भोरे पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.

By Sanjay Kumar Abhay | December 24, 2025 6:34 PM

भोरे. बिहार में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भोरे पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के लखराव बगीचे के पास घेराबंदी कर उत्तर प्रदेश से टेंपो पर लादकर लायी जा रही 173 लीटर शराब बरामद की है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की सीमा से शराब की एक बड़ी खेप टेंपो के जरिए इलाके में खपाने के लिए लायी जा रही है. सूचना मिलते ही लखराव बगीचे के समीप सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. जांच के दौरान जब पुलिस ने एक संदिग्ध टेंपो को रोककर तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में देसी शराब बरामद हुई. गिनती करने पर कुल 173 लीटर शराब पायी गयी. पुलिस ने तुरंत शराब की खेप और टेंपो को जब्त कर लिया. मौके से गिरफ्तार व्यक्ति देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बलुअन गांव निवासी रामु प्रसाद से पूछताछ की जा रही है ताकि शराब सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है