बैकुंठपुर में छापेमारी में 13 लीटर देसी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में शराब बरामदगी को लेकर रविवार की रात स्थानीय पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 1, 2025 6:41 PM

बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र में शराब बरामदगी को लेकर रविवार की रात स्थानीय पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई के दौरान सिरसा सिढ़ा गांव स्थित एक ही घर से 13 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. मौके से अंबिका नट के पुत्र मुकेश नट और शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी के बाद एसआइ संजय कुमार के बयान पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सोमवार को गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण के लिए ऐसी छापेमारियां आगे भी जारी रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है