24 घंटे में 13 अभियुक्त गिरफ्तार, सभी न्यायिक हिरासत में भेजे गये
गोपालगंज. जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में कराने के उद्देश्य से पुलिस ने बीते 24 घंटे में विशेष अभियान चलाया.
गोपालगंज. जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में कराने के उद्देश्य से पुलिस ने बीते 24 घंटे में विशेष अभियान चलाया. इस दौरान जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. माधोपुर थाना पुलिस ने अमित कुमार को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया, वहीं विशम्भरपुर थाना पुलिस ने सोनू कुमार को आपराधिक मामले में दबोचा. गोपालपुर थाना क्षेत्र से मुबारक भाट उर्फ मुबारक साह और सुभान भाट को पुलिस ने पकड़ा. थावे थाना पुलिस ने आनंद कुमार साह को शराब मामले में गिरफ्तार किया जबकि उसी थाना क्षेत्र में शराब सेवन के आरोप में कुणाल उपाध्याय को भी हिरासत में लिया गया. जादोपुर से बटेश्वर राम, सिधवलिया से अनिश कुमार और अनु कुमार, भोरे थाना से सुरेन्द्र साह, मनोज साह और बैधनाथ भगत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. भोरे थाना पुलिस ने टनिल भगत को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा. इसके अलावा मांझागढ़ से विकास कुमार, कुचायकोट से सहाबुदीन, महम्मदपुर से जमादार महतो और फुलवरिया थाना पुलिस ने सत्येन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि जिलेभर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
