दूल्हे व बरातियों के साथ मारपीट, पुलिस की देखरेख में हुई शादी

गोपालगंज : बिहारमें गोपालगंजके थावेमें स्थानीय थाने के चनावे गांव में आयी बरात में दूल्हे व बरातियों के साथ मारपीट की गयी. वहीं, कुछ बरातियों के मोबाइल भी चुरा लिये गये. इसको लेकर इसी गांव के वीरेंद्र मांझी ने कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उसने बताया है कि 14 मई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 16, 2019 3:23 PM

गोपालगंज : बिहारमें गोपालगंजके थावेमें स्थानीय थाने के चनावे गांव में आयी बरात में दूल्हे व बरातियों के साथ मारपीट की गयी. वहीं, कुछ बरातियों के मोबाइल भी चुरा लिये गये. इसको लेकर इसी गांव के वीरेंद्र मांझी ने कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उसने बताया है कि 14 मई की शाम उसकी पुत्री की बरात आयी थी. इसमें गांव के ही कुछ लोगों द्वारा बरातियों और दूल्हे से मारपीट की गयी. दूल्हे के कपड़े भी फाड़ दिये गये. मारपीट के दौरान एक बराती का सिर फोड़ दिया गया. वहीं, दो बरातियों के मोबाइल की चोरी भी कर ली गयी.

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस की देखरेख में सुबह चार बजे उसकी पुत्री की शादी हुई. आवेदन में वीरेन्द्र मांझी ने आनंदी कुमार महतो, श्रीभगवान मांझी, पंकज मांझी व गुड्डू मांझी को आरोपित करते हुए कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है. आरोपितों की तलाश हो रही है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बहरहाल, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version