बेटी को छेड़ा, पूछने पर मां को पीटा

गोपालगंज : मांझा थाने के देवापुर पुर्दिल टोला गांव में मनचले युवकों ने किशोरी के छेड़खानी की तथा पूछताछ करने गयी मां को मारपीट कर घायल कर दिया. इतना ही नहीं, लगातार धमकी दी जा रही है कि बेटी का अश्लील वीडियो कंप्यूटर से बनाकर वायरल कर देंगे. लोकलाज के भय से पूरा परिवार दहशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 4:56 AM

गोपालगंज : मांझा थाने के देवापुर पुर्दिल टोला गांव में मनचले युवकों ने किशोरी के छेड़खानी की तथा पूछताछ करने गयी मां को मारपीट कर घायल कर दिया. इतना ही नहीं, लगातार धमकी दी जा रही है कि बेटी का अश्लील वीडियो कंप्यूटर से बनाकर वायरल कर देंगे. लोकलाज के भय से पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस भी सहयोग नहीं कर रही. पीड़ित मां ने कोर्ट में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दायर किया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री के साथ गांव के ही कुछ युवक छेड़खानी करते हैं तथा उसका फोटो खींच लिये हैं.

वहीं, घर से आते-जाते उसके साथ छेड़खानी करते रहते हैं. पीड़ित किशोरी ने कहा की गांव के ही चार युवक उसके साथ छेड़खानी करते हैं तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने को बोल रहे हैं. बात नहीं मानने पर फोटो व वीडियो गलत तरीके से बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित मां ने गांव के ही शकिल अहमद, आलमगीर साह, मुस्कीम, कलामुद्दीन साह के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दायर कर न्याय की गुहार लगायी है.