बिहार : लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नईम के सहयोगी को लेकर दिल्ली लौटी एनआईए की टीम

गोपालगंज : एनआईए की टीम आधी रात में गोपालगंज पहुंची. पुलिस हिरासत में रखा गया लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहैल खान के करीबी महफूज आलम को लेकर दिल्ली लौट गयी. नगर थाने के एक कमरे में सवा घंटे तक उससे कड़ी पूछताछ की. इसके बाद महफूज को लेकर एनआईए की टीम दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 2, 2018 4:39 PM

गोपालगंज : एनआईए की टीम आधी रात में गोपालगंज पहुंची. पुलिस हिरासत में रखा गया लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहैल खान के करीबी महफूज आलम को लेकर दिल्ली लौट गयी. नगर थाने के एक कमरे में सवा घंटे तक उससे कड़ी पूछताछ की. इसके बाद महफूज को लेकर एनआईए की टीम दिल्ली लौट गयी. लश्कर का मजबूत माड्यूल स्लीपर सेल से जुड़े होने की बात सामने आयी है. ध्यान रहे कि एनआईए के अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार ने नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस को तत्काल शहर के वार्ड नं 25 खजुरबानी मुहल्ला के रहने वाले मो आलम के 22 वर्षीय पुत्र महफूज आलम को हिरासत में लेने का आदेश दिया.

गत बुधवार की देर रात पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया. सूत्रों ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शेख अब्दुल नईम का सबसे करीबी में महफूज आलम भी निकला है. शेख अब्दुल नईम ने महफूज आलम के बैंक खाते में विदेश से लाखों रुपये मंगाये थे. उस राशि का उपयोग स्लीपर सेल बनाने में किया गया है. गोपालगंज में नईम के प्रवास के दौरान महफूज से काफी करीबी रिश्ता होने के कारण एनआईए की टीम पहले भी तीन बार दिल्ली बुला कर पूछताछ कर चुकी थी. एनआईए की जांच में जब महफूज आलम की नजदीकियों का खुलासा हुआ तो एनआईए की टीम ने कांड संख्या 20/17 में 18 जनवरी को ही महफूज का नाम शामिल करते हुए यह कार्रवाई की है. महफूज की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां लश्कर के नेटवर्क को खंगालने लगी हैं.

यह भी पढ़ें-
ड्यूटी पर तैनात ट्रैक मैन की मौत, पहुंचे डीआरएम

Next Article

Exit mobile version