कुचायकोट में जांच के दौरान बाइक से सौ पैकेट शराब हुई बरामद, युवती गिरफ्तार

कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-27 बेलवनवा गांव के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक से सौ पीस देसी शराब बरामद की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 30, 2025 6:34 PM

कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-27 बेलवनवा गांव के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक से सौ पीस देसी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि पुलिस टीम रविवार को एनएच-27 पर नियमित वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक बाइक को रोका गया, जिसे एक युवती चला रही थी. बाइक के पीछे बंधे बैग पर पुलिस को शंका हुई. जांच के लिए बैग खोलने पर उसमें उत्तर प्रदेश निर्मित 100 पैकेट देसी शराब मिली. पुलिस ने मौके पर ही बाइक सवार युवती कुचायकोट थाने के बैदौली की निवासी पुतुल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया और बाइक को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार युवती के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है