गोपालगंज : गंडक नदी में बह गये एक ही परिवार के सात लोग, पांच की बचायी गयी जान, 2 अब भी लापता

श्राद्ध कर्म के दौरान गंडक नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के सात लोग पानी में बह गये. पानी में बह रहे पांच लोगों की जान बचा ली गयी है, जबकि दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर घाट के पास गंडक नदी में घटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2023 1:58 PM

गोपालगंज. श्राद्ध कर्म के दौरान गंडक नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के सात लोग पानी में बह गये. पानी में बह रहे पांच लोगों की जान बचा ली गयी है, जबकि दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर घाट के पास गंडक नदी में घटी है. लापता सदस्यों में राजू गुप्ता के पुत्र सूरज और राजदेव साह का पुत्र धीरज कुमार का नाम बताया जा रहा है.

एसडीआरएफ की टीम बुलाई है

हादसे के बाद घाट पर लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुटी हुई है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों लापता युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई है. डीएम ने कहा कि मौके पर अधिकारियों की टीम कैंप कर रही है.

देखते-देखते सभी लोग डूबने लगे

घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि सात दिन पहले सलेमपुर गांव की रहनेवाली सरिता देवी की कैंसर से मौत हो गयी थी. मौत के बाद दाह-संस्कार गंडक नदी के घाट पर कराया गया था. रविवार को सतधन की काम क्रिया करने के बाद परिवार के सभी लोग स्नान करने नदी में पहुंचे थे, जहां नहाने के दौरान देखते-देखते सभी लोग डूबने लगे. एक को बचाने के लिए दूसरा बहता गया.

खुद पर अफसोस कर मायूस

सात लोगों के एक साथ नदी में बह जाने के बाद मची शोर को सुनकर नदी किनारे बैगन की खेती कर रहे किसान मनोहर सहनी ने गंडक नदी में छलांग लगा दी. एक-एक कर चार बच्चों को बचा लिया और एक अन्य ने खुद से तैरकर जान बचा ली. मनोहर ने बताया कि पानी अधिक पीने की वजह से दोनों बच्चे डूब गये. चाह कर भी उन्हें बचा नहीं सका. चार बच्चों की जान बचाने के बाद दो को नहीं बचाने की मलाल था और वह खुद पर अफसोस कर मायूस था.

Next Article

Exit mobile version