तस्करों ने हांगकांग से नेपाल पहुंचाया 100 करोड़ का सोना, फ्लाइट में चोरी-छिपे लेकर आ रहा भारतीय भी गिरफ्तार

तस्करी के माध्यम से हांगकांग से एक सौ करोड़ मूल्य का सोना नेपाल पहुंच गया. जिसके बाद नेपाल विमान स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल. भारत में नोटबंदी के बाद नेपाल के रास्ते भारत में सोने की तस्करी की घटना बढ़ी है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. भारतीय नागरिक सहित अन्य की गिरफ्तारी की गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 21, 2023 12:26 PM

नेपाल के विमान स्थल पर सुरक्षा में सेंध कोई नयी बात नहीं है. स्कूटर के ब्रेक शू से तस्करी का करीब 100 किलो वजनी सोना बरामद किया गया. बुधवार की रात को कस्टम जांच वगैरह पास कराकर इसे तस्कर ले आए थे. हांगकांग से काठमांडू लाये गये 100 किलो वजन के सोना के खेप को विमानस्थल भंसार के कार्यालय से कस्टम जांच के बाद टैक्सी में रखने के दौरान राजस्व अनुसंधान की टीम के द्वारा बरामद किया गया. इस बरामदगी के बाद काठमांडू विमान स्थल की आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों के ऊपर भी गंभीर सवाल उठने लगा है.

अब तक की सबसे बडी खेप बरामद

राजस्व अनुसंधान विभाग के महानिदेशक नवराज ढुंगाना ने बताया कि रात्रि 10 बजे हांगकांग से क्याथे प्यासेफिक की उड़ान मे स्कूटर के ‘ब्रेक शु’ के आवरण मे सोने की खेप को लाया गया था. नेपाल मे एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी पकड़ने की यह पहली घटना है. इससे पूर्व 2019 मे चीनी तस्कर के द्वारा नेपाल लाये गये 88 किलो सोने के साथ काठमांडू के क्षेत्रपाटी से गाड़ी के चालक की गिरफ़्तारी हुई थी.

भारतीय नागरिक सहित 6 लोगों की गिरफ्तारी

वहीं इस ताज़ा घटना में एक भारतीय नागरिक सहित 6 लोगों की अब तक गिरफ़्तारी हुई है. महानिदेशक के अनुसार अभी अनुसंधान हो रहा है अन्य विवरण आना व गिरफ़्तारी होना बांकी है. वही भंसार कार्यालय के द्वारा निर्वाध रूप मे जांच के बाद सोने को पास किया था जिसमें शामिल सभी अधिकारियों को निलंबित कर जांच की जा रही है.

एक क्विंटल सोना तस्करी मामले में कार्रवाई

एक सौ किलो सोना तस्करी में संलग्न रहने के आरोप में तिब्बती मूल के भारतीय नागरिक थुप्तेन छिरंग की गिरफ़्तारी हुई है. राजश्व अनुसंधान विभाग के द्वारा छिरिंग की गिरफ़्तारी से पूर्व सामान मंगाने वाली कंपनी रेडी ट्रेडर्स के संचालक, भंसार एजेंट सहित पांच को गिरफ्तार कर चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version