Gold Price: पांच साल में 25780 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ा सोने का भाव, जानिए पटना में क्या है रेट

वित्तीय विशेषज्ञ राजीव लोचन पंकज ने बताया कि घरेलू स्तर पर सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से नहीं बढ़ी है. अगर इंटरनेशनल लेवल पर सोने की कीमत में 10 फीसदी उछाल आयेगा, तो देश में इसकी कीमत में सात फीसदी तेजी आयेगी.

By Prabhat Khabar | May 9, 2023 2:04 AM

पटना. सोने के भाव में तेजी आने से पिछले पांच वित्त वर्ष में निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है. पांच साल में सोने के भाव में 73 फीसदी का ग्रोथ हुआ है. दरअसल, पटना सर्राफा बाजार में सोने (22 कैरेट) की कीमत 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गयी है. 2019 से लेकर अब तक सोने के भाव में 25780 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गयी. इससे निवेशकों को उनके निवेश पर बंपर रिटर्न मिला है. वर्ष 2019 में सोने का भाव 35220 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो आज की तारीख में यह भाव 61 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं वर्ष 2018 में सोने का भाव 31438 रुपये प्रति दस ग्राम था.

67 हजार तक रुपये तक जा सकती है सोने की कीमत

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के महासचिव शशि कुमार ने बताया कि सोने ने पिछले वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2022 से लेकर मार्च 2023 तक सोने ने 13.5 फीसदी का रिटर्न दिया है. वित्तीय विशेषज्ञ राजीव लोचन पंकज ने बताया कि घरेलू स्तर पर सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से नहीं बढ़ी है. अगर इंटरनेशनल लेवल पर सोने की कीमत में 10 फीसदी उछाल आयेगा, तो देश में इसकी कीमत में सात फीसदी तेजी आयेगी. इस तरह साल के अंत तक इसकी कीमत 67 हजार तक रुपये तक जा सकती है.

एक नजर में भाव प्रति दस ग्राम

  • वर्ष – कीमत प्रति 10 ग्राम

  • 2019 – 35,220

  • 2020 – 48,651

  • 2021 – 48,720

  • 2022 – 53,600

  • 2023 – 61, 000

Also Read: बिहार: बुके नहीं बुक दें, लोगों को भा रही मंत्री संजय झा की अनोखी पहल, गिफ्ट में मिली किताबें करेंगे दान

Next Article

Exit mobile version