Viral Video: युवती ने थाने के बाहर बनाई ‘भौकाली’ रील, भोजपुरी गाने पर किया डांस 

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवति थाने के बाहर रील बनाती दिख रही है. पिछे कुर्सी पर एक आदमी भी बैठा दिख रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीछे बखरी थाना लिखा हुआ है. भोजपूरी गाने पर युवति डांसी करती नजर आ रही है. देखें वीडियो…

By Aniket Kumar | February 18, 2025 1:23 PM
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/viral-video-2.mp4

Viral Video: युवाओं में जल्दी फेमस होने और वायरल होने का क्रेज इन दिनों काफी बढ़ गया है. इसको लेकर वे सोशल मीडिया पर कुछ भी उट पटांग करने को तैयार हैं. कुछ अश्लीलता की मदद से आगे बढ़ना चाहते हैं तो कुछ स्टंटबाजी से. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक युवती पुलिस थाने के बाहर अश्लील गाने पर रील बना रही है. गाने का बोल है मजनुआ ना तोर डरेला पगली पुलिस प्रशासन से. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीछे बखरी थाना, जिला बेगूसराय का बोर्ड लगा है. पीछे एक आदमी भी बैठा दिखाई दे रहा है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

ALSO WATCH: Video: महाकुंभ में वायरल हुए ‘फ्लाइओवर बाबा’, लोगों ने कूद-कूदकर लिया आशीर्वाद