Gaya News : मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर, आएं सब मिलकर पौधे लगाएं

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रभात खबर की ओर से कराया गया पौधारोपण

By PANCHDEV KUMAR | June 5, 2025 9:50 PM

इमामगंज.

नगर पंचायत इमामगंज के वार्ड संख्या 11 स्थित श्रीगोपाल जी ठाकुरबाड़ी परिसर में ‘प्रभात खबर’ के बैनर तले विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर दर्जनों फलदार और छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, शिक्षकों और समाजसेवियों ने भाग लिया और पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने का संकल्प लिया. सभी ने मिलकर यह भावना प्रकट की कि हर व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनना चाहिए. पेड़ ही जीवन का आधार : मनोज तिवारीरानीगंज पैक्स अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण दिन-प्रतिदिन दूषित होता जा रहा है. ग्लोबल वार्मिंग की समस्या गहराती जा रही है और वायु प्रदूषण के कारण सांस, हृदय और फेफड़ों से संबंधित बीमारियां बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा, “हमें यह समझना होगा कि संपूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर करता है. स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है.”

पौधारोपण ही समाधान: भूदेव मिश्र

व्यवसायी भूदेव मिश्र ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने अपील की कि हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. समाजसेवी संतोष कुमार शौंडिक और शिक्षक जावेद अख्तर ने कहा कि हम सभी को अपने घरों के आसपास और सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाने चाहिए. साथ ही, इन पौधों की देखरेख कर उन्हें बड़ा करना भी हमारी जिम्मेदारी है. तभी पर्यावरण संतुलन कायम रह सकेगा.

उपस्थित लोगइस अवसर पर रानीगंज पैक्स अध्यक्ष मनोज तिवारी, व्यवसायी भूदेव मिश्र, समाजसेवी संतोष कुमार शौंडिक, रजनीश पांडेय, शिक्षक जावेद अख्तर, राकेश तैलिक, कुंदन गुप्ता, संजीव कुमार, सुनील दब्गर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है