हम पार्टी के विधानसभा प्रभारी व कार्यकर्ता को लाठी-डंडे से पीटा, गया रेफर
दोनों घायलों को लेकर अतरी के हम प्रत्याशी रोमित कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय में इलाज कराने के लिए पहुंचे
फोटो- गया खिजरसराय- 4000- अस्पताल में जख्म के निशान दिखाते दोनों पीड़ित. प्रतिनिधि, खिजरसराय अतरी विधानसभा के प्रभारी सह मानपुर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि धीरज शर्मा और पार्टी के कार्यकर्ता श्रवण मांझी को मई पंचायत के ढकनी फील्ड पर राजद समर्थकों पर लाठी-डंडे से पिटाई करने का आरोप लगा है. उक्त दोनों का आरोप है कि ढकनी फील्ड पर राजद समर्थकों द्वारा गाड़ी से उतार कर हम दोनों की लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी गयी. श्रवण मांझी ने बताया कि उनसे जाति पूछने के बाद और बेदर्द तरीके से मारपीट की गयी. हम लोग पंचायत के पूर्व मुखिया जयराम राजवंशी के यहां जा रहे थे. किसी तरह जब हम लोग वहां से निकले, तो इसकी सूचना अपने परिचितों को दी. दोनों घायलों को लेकर अतरी के हम प्रत्याशी रोमित कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय में इलाज कराने के लिए पहुंचे. लेकिन स्थिति की विकटता को देखते हुए गया जी रेफर कर दिया गया है. इस मामले पर प्रत्याशी रोमित कुमार ने बताया कि राजद समर्थक जंगलराज का परिचायक है और चुनाव में अपनी हार देखकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जिसका जवाब जनता देगी. इस मामले पर नीमचक बथानी डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले की छानबीन को लेकर वह खुद घटनास्थल पर जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
