गांव में भटक रहे वृद्ध की मौत, अब तक पहचान नहीं
रोशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिकोपुर गांव से 70 वर्षीय एक अज्ञात वृद्धि का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
बांकेबाजार. रोशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिकोपुर गांव से 70 वर्षीय एक अज्ञात वृद्धि का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. खबर लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो पायी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि वृद्ध मंगलवार को थाना क्षेत्र के बीकोपुर गांव में घूम रहा था. वह दूसरे प्रदेश की भाषा बोल रहा था, जिसे ग्रामीण नहीं समझ पा रहे थे. शाम होने पर ग्रामीणों द्वारा उसे भोजन भी कराया गया. भोजन के बाद वह कहीं चला गया, फिर बुधवार की सुबह पुनः बिकोपुर गांव में आया. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी तबीयत खराब है. ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना रोशनगंज पुलिस को दी गयी. पुलिस द्वारा सीएचसी बांकेबाजार से एंबुलेंस मंगाया गया, पर अस्पताल लाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने अस्पताल से ही कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया. उन्होंने बताया कि उसकी शिनाख्त होने तक उसकी शव को मगध मेडिकल के शीतगृह में रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
