रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीट के लिए पहले मारपीट, फिर गया में भारी पथराव

गया-कोडरमा रेलखंड पर रांची से पटना आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव हुआ. यह पथराव सीट को लेकर हुए विवाद के बाद हुआ.

By Anand Shekhar | February 24, 2025 2:19 PM

रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुआ एक विवाद देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गया. इस झड़प में उपद्रवी यात्रियों ने न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि ट्रेन पर पथराव भी किया, जिससे दो यात्री बुरी तरह घायल हो गए. यह घटना गया-कोडरमा रेलखंड के ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पास हुई. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

सीट को लेकर शुरू हुआ विवाद

वायरल वीडियो में यात्री राजीव कुमार बता रहे हैं, ‘मेरी सीट पर कुछ लोग बैठे थे, जब मैंने उनसे हटने को कहा तो उन्होंने कहा कि थोड़ी देर एडजस्ट कर लो, हम पहाड़पुर उतर जाएंगे. जब पहाड़पुर आया तो बदमाशों ने ट्रेन से उतरने से मना कर दिया और गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने कहा कि गोली मार देंगे. कुछ देर बाद जब ट्रेन ईश्वर चौधरी हॉल्ट पर पहुंची तो बदमाशों ने ट्रेन को वैक्यूम कर दिया और नीचे उतरकर पथराव शुरू कर दिया. इससे बोगी का शीशा टूट गया और अंदर बैठे यात्री डर गए.’

दो यात्री घायल

बदमाशों के इस हमले में संतोष कुमार और राजीव कुमार नाम के दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. संतोष के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि राजीव के गले में पत्थर लगने से वह घायल हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें बोगी में यात्रियों के बीच दहशत साफ देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

रेल सेवा ने मांगी जानकारी

वायरल वीडियो पर रिप्लाई करते हुए रेल सेवा ने घटना की विस्तृत जानकारी मांगी है. रेलसेवा ने कहा, ‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर / यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर वैकल्पिक रूप से DM के माध्यम से हमारे साथ साझा करें. आप अपनी शिकायत सीधे https://railmadad.indianrailways.gov.in पर भी शीघ्र निवारण के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.’

यह भी पढ़ें: Road Accident: महाकुंभ जाने के दौरान NH पर भीषण टक्कर, सासाराम में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल