सड़क हादसे में ग्रामीण की हुई मौत

सड़क हादसे में ग्रामीण की हुई मौत

By Roshan Kumar | October 19, 2025 6:19 PM

प्रतिनिधि, बेलागंज. बेलागंज थाना क्षेत्र के बेल्हाड़ी गांव निवासी राजेंद्र यादव की इलाज के दौरान मगध मेडिकल में मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि बीते दिन एक प्रत्याशी की ओर से आयोजित आशीर्वाद सभा से लौट रहे थे. इस दौरान बेलागंज बाइपास पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. स्थानीय थाना एवं ग्रामीण की मदद से बेलागंज सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया था. वहां रात में इलाज के दौरान राजेंद्र यादव ने दम तोड़ दिया. मृतक की पत्नी ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 11 बजे घर से खाना खाकर निकले थे. शाम में करीब चार बजे सूचना मिली कि उनको बाइपास पर धक्का लग गया है और वह मगर मेडिकल में भर्ती हैं. सूचना के बाद हमलोग मगध मेडिकल पहुंचे. वहां देर रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. दीपावली के त्योहार की खुशी गम में बदल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है