19 अप्रैल से लगेगा विकास शिविर, तैयारी को लेकर हुई बैठक

बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत 19 अप्रैल से दलित टोलाें में लगनेवाले शिविर को लेकर बीडीओ कुमारी सुमन ने सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

By Roshan Kumar | April 2, 2025 7:05 PM

खिजरसराय. बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत 19 अप्रैल से दलित टोलाें में लगनेवाले शिविर को लेकर बीडीओ कुमारी सुमन ने सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें कुमारी सुमन ने उपस्थित लोगों को बताया कि 19 अप्रैल से दलित टोले में विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. माइक्रो प्लानिंग के तहत प्रतिनियुक्त पदाधिकारी 22 योजनाओं के बाबत जांच करेंगे कि परिवारों को उसका लाभ मिला है या नहीं मिला है. इस शिविर में लोग अपनी समस्या भी रख सकते हैं. राशन कार्ड, नल जल योजना, नाली गली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन, बिजली कनेक्शन, जीविका योजना से आच्छादित , बुनियाद केंद्र द्वारा स्वास्थ्य उपकरण की आपूर्ति सहित, भूमि विवाद का निष्पादन की स्थिति सहित 22 बिंदुओं पर लाभान्वित करने का प्रयास किया जायेगा. इस बैठक में स्वच्छता समन्वयक मोहन, रौनिया पंचायत के मुखिया अभयानंद शाही, हेमारा मुखिया कंचन देवी, सिसवर मुखिया कौशल कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है