सोशल मीडिया पर कट्टा लहराने का वीडियो वायरल, आरोपित गिरफ्तार, हथियार जब्त
सोशल मीडिया पर कट्टा लहराने का वीडियो वायरल के मामले में आरोपित युवक को कट्टे के साथ डोभी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डोभी. सोशल मीडिया पर कट्टा लहराने का वीडियो वायरल के मामले में आरोपित युवक को कट्टे के साथ डोभी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले की जानकारी देते हुए डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 में थाना क्षेत्र के नेहुठा गांव के रहनेवाले मोहम्मद साबिर उर्फ टेनी के पुत्र इमरान के द्वारा दोनों हाथों में कट्टा लहराते एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था, जो तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो की पुष्टि तथा जांच-पड़ताल कर इस मामले में डोभी थाने की पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर आरोपित युवक की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की. आरोपित युवक काफी दिनों से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर आरोपित युवक को गुरुवार को उसके गांव नेहुठा से कट्टे के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
