कोयला चोरी करते दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ा

गया रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड के पास से ऑपरेशन रेल सुरक्षा के तहत आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने कोयला चोरी करते दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ा.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 11, 2025 6:28 PM

गया जी़ गया रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड के पास से ऑपरेशन रेल सुरक्षा के तहत आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने कोयला चोरी करते दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ा. गिरफ्तार युवकों की पहचान दीपक मांझी उर्फ कारू मांझी (धनिया बगीचा) और रोशन कुमार (कटारी हिल) के रूप में हुई है. दोनों ने मालगाड़ी से कोयला चोरी कर स्थानीय क्षेत्रों में बेचने की बात कबूल की है. मौके से 160 किलो कोयला जब्त किया गया और दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है