सोशल मीडिया पर कमल छाप का झंडा जलाने वाले दो युवक गिरफ्तार

थानाध्यक्ष शेरघाटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसूचना संकलन किया और छापामारी कर दोनों आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया

By KANCHAN KR SINHA | November 7, 2025 8:20 PM

शेरघाटी. एसएसपी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने वालों के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शेरघाटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर दो युवक कमल छाप के झंडे को जलाते हुए फोटो और वीडियो वायरल कर रहे हैं. थानाध्यक्ष शेरघाटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसूचना संकलन किया और छापामारी कर दोनों आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम नवीन कुमार पिता रामजनम मंडल व धनंजय मासु उर्फ धनंजय कुमार पिता शिवनंदन चौधरी, दोनों निवासी घोरभरा, थाना शेरघाटी, जिला गया बताया. दोनों ने स्वीकार किया कि वायरल वीडियो में वे ही कमल छाप का झंडा जलाते हुए दिख रहे हैं. इस मामले में शेरघाटी थाना में कांड संख्या 457/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है