अलग-अलग मामलों में तीन गिरफ्तार, बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने चोरी, अवैध बालू खनन के साथ मारपीट के मामलों में (अलग-अलग) में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने चोरी, अवैध बालू खनन के साथ मारपीट के मामलों में (अलग-अलग) में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद व डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रेस काॅन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि बालू खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें दो ट्रैक्टर अवैध बालू लदे जब्त किये गये. इसमें एक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. ट्रैक्टर चालक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिरईला गांव निवासी बबलू मांझी के रूप में की गयी है. वहीं, बंद घर में ताला काट कर चोरी करने के मामले में रंतू रविदास उर्फ राजवीर कुमार को सुरहरी से गिरफ्तार किया गया है. वह प्रशांत कुमार सिंह नामक दारोगा के घर में ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी करने में संलिप्त था. इसके खिलाफ घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पहचान की गयी है. वहीं, पड़ोसी के साथ मारपीट एवं जानलेवा हमला मामले में अनिरुद्ध मांझी को दोहारी गांव से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शराब पीकर हल्ला हंगामा करने के दौरान लखनपुर गांव के रहनेवाले अर्जुन मांझी को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
