जो राम के नहीं हुए, वे हमलोगों का क्या होंगे : योगी
यूपी के सीएम योदी आदित्यनाथ ने कहा जो रामजी का बैरी वह हमलोगों के काम के नहीं
यूपी के सीएम योगी आदित्यानथ ने कहा रामजी का बैरी वह हमलोगों के काम के नहीं फोटो- गया वजीरगंज- 3500- यूपी के सीएम को विष्णुचरण चिह्न देकर सम्मानित करते विधायक व अन्य. फोटो- गया वजीरगंज- 3501- लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. प्रतिनिधि, वजीरगंज/मानपुर वजीरगंज/मानपुर. जो लोग 20 सालों तक गरीबों का चारा खाये, अब क्या चाहते हो हमलोगों का राशन भी खा जाये. बिहार में जब से जबसे एनडीए समर्थित नीतीश कुमार की सरकार बनी है तब से राज्य ने निरंतर विकास किया. अरे भाई जो लोग राम के नहीं हो सके वे क्या हमलोग के होंगे. जो राम का वैरी हो सकता हैं वह हमारे किस काम का होगा. बिहार में क्या दोबारा जंगल राज्य लाना चाहते हो. इसलिए आप 11 नवंबर को एनडीए समर्थित उम्मीदवार को मत देकर जीत सुनिश्चित करें और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत बनाये. यह बातें बुधवार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भिंडस मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही. कार्यक्रम संबोधन दौरान 1990 से 95 के दौर को याद कराया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल को याद कराते हुए कहा कि बिहार में अपहरण उद्योग चल रहा था, बड़े बड़े व्यापारियों को अपहरण कर फिरौती मांगी जाती थी. जबरन रंगदारी होती थी, नक्सल हिंसा चरम पर था. लालटेन युग में लोग जीवन यापन कर रहे थे. नीतीश सरकार बनी, तो विकास हुआ. यही हाल यूपी में मुलायम सिंह यादव के सरकार में होती थी. जब मेरी सरकार बनी, तो अपराधियों व माफियाओं पर बुलडोजर चला कर किला को ध्वस्त कर दिया. आज यूपी में रामाराज है. इलाहाबाद गंगा जमुना सरस्वती नदी की संगम व पवित्र नगरी को नाम बदल कर प्रयागराज कर दिया. धार्मिक व ऐतिहासिक नगरी को फिर से विकसित कर पर्यटक को बढ़ावा दिया. कार्यक्रम में गयाजी को शहर के बारे में बताया कि पहले लोग गया कहते थे. लेकिन, आज आदर के साथ भगवान विष्णु नगरी व भगवान बुद्ध की धरती को गया जी नाम से जानते हैं और आदरपूर्वक संबोधन करते हैं. उधर, मंच के पास ही आधा दर्जन जेसीबी खड़ी की गयी थी. जिस पर उत्साहित समर्थकों ने भाजपा झंडा फहराया और योगी योगी नारे लगाते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
