profilePicture

Gaya News : बोधगया में पांच एकड़ जमीन पर बनेगा कचरा डंपिंग केंद्र

अंचल कार्यालय के माध्यम से मोचारिम में चिह्नित की गयी है जमीन

By PANCHDEV KUMAR | May 27, 2025 10:37 PM
an image

बोधगया. बोधगया नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से निकलने वाले कचरे को एकत्रित करने के लिए अब जमीन की समस्या जल्द ही समाप्त होने वाला है. इसका समाधान निकल चुका है और इसे लेकर बोधगया अंचल कार्यालय के माध्यम से मोचारिम गांव के पास पांच एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. उक्त जमीन को नगर पर्षद के लिए हस्तांतरित किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बोधगया सीओ ने बताया कि लंबे समय से बोधगया नगर पर्षद के लिए कचरा प्रबंधन को लेकर डंपिंग केंद्र के लिए जमीन की मांग की जा रही थी. जमीन की पहचान कर ली गयी है व आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उल्लेखनीय है कि बोधगया नगर पर्षद में 32 वार्ड हैं व इतने बड़े क्षेत्र से निकलने वाला कचरा को गया नगर निगम के लिए नैली में बने डंपिंग केंद्र में पहुंचाया जाता है. बीच-बीच में इस पर रोक लगा दी जाती है. इसे लेकर नगर पर्षद द्वारा अंचल कार्यालय को जमीन मुहैया कराने को लेकर अर्जी दी गयी थी. अब इस समस्या का समाधान मिलने वाला है व बोधगया नगर पर्षद का अपना डंपिंग केंद्र होगा. यहां कचरे का पृथकीकरण के साथ ही खाद भी बनाया जायेगा. फिलहाल इस कार्य को नगर पर्षद कार्यालय परिसर में संपादित किया जा रहा है. इस कारण आसपास के लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है व नगर पर्षद का कार्यालय गया-बोधगया रिवर साइड मुख्य सड़क के किनारे होने के कारण यहां आने वाले देशी-विदेशी श्रद्धालु व पर्यटकों के लिए बेहतर महसूस नहीं करने वाला होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version