Gaya News : अंग्रेजी विभाग में अनुपस्थित दो शिक्षकों का वेतन काटने का निर्देश

एमयू के कुलपति व कुलसचिव ने कई विभागों व कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

By PANCHDEV KUMAR | May 29, 2025 10:03 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय स्थित मानविकी संकाय भवन, समाज विज्ञान संकाय भवन व मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय स्थित आइक्यूएसी कार्यालय का कुलपति प्रो एसपी शाही व कुलसचिव प्रो विपिन कुमार ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. मानविकी संकाय भवन अंतर्गत उर्दू विभाग, पर्सियन विभाग, अंग्रेजी विभाग, संस्कृत विभाग, पालि विभाग व दर्शन शास्त्र विभाग का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अंग्रेजी विभाग में डॉ सुशील कुमार सिंह व डॉ नीरज कुमार अनुपस्थित पाये गये. कुलपति प्रो शाही ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों का एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से काटने का निर्देश दिया. इसी क्रम में समाज विज्ञान संकाय के अंतर्गत अर्थशास्त्र विभाग, श्रम एवं समाज कल्याण विभाग व राजनीति विज्ञान विभाग का भी निरीक्षण किया गया, जहां शिक्षकों की उपस्थिति संतोषजनक पायी गयी. कुलपति प्रो शाही ने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्य संस्कृति बनाये रखने को लेकर इस प्रकार के औचक निरीक्षण समय-समय पर जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है