पुलिस ने किया पीछा, तो सड़क किनारे शराब भरी कार छोड़ भागे तस्कर

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह फोरलेन बाइपास पर एक संदिग्ध कार सवार का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया.

By Roshan Kumar | April 2, 2025 7:30 PM

मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह फोरलेन बाइपास पर एक संदिग्ध कार सवार का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन, कार चालक शराब माफिया भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी कार को रोड किनारे खड़ी कर भाग खड़ा हुआ. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि पटना नंबर कार से 169 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. कार सवार धंधेबाज की पहचान की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड में भारी मात्रा में विदेशी शराब को लेकर कार सवार धंधेबाज मानपुर के रास्ते बाहर निकले वाला था. तभी सूचना पर एसआइ अजय कुमार एवं बाइक सवार 112 पुलिस जवान को पीछा करने को लगाया गया. सुरहरी मोड़ पर से पीछा करते हुए उसे पकड़ा गया. लेकिन कार चालक शराब माफिया को उसके पीछे लाइनर की भूमिका निभा रहे स्काॅर्पियो सवार लेकर भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है