Gaya News : उपरडीह मुहल्ले में हुई चोरी की घटना में शामिल तीन नाबालिग गिरफ्तार

मंगलवार की रात बंद दो घरों में चोरी की हुई थी घटना

By PANCHDEV KUMAR | May 29, 2025 10:05 PM

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के उपरडीह मुहल्ले में मंगलवार की रात बंद दो घरों में चोरी की घटना हुई. इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के अंदर चोरी में शामिल तीन नाबालिगों को चोरी के सामान के साथ धर दबोचा. घटना मंगलवार की रात की है. गुरुआ के उपरडीह मुहल्ले के मस्जिद के समीप घनी आबादी के बीच चोरों ने बंद पड़े दो घरों में घुस कर नकद 40 हजार रुपये व जेवर समेत लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. घटना की जानकारी मकान मालिक को तब मिली जब वे अपने रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर लौटे थे. इस घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने घटना की जांच की. थानाध्यक्ष ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी के फुटेज के जरिये चोरी में शामिल तीन नाबालिगों को धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में तीनों नाबालिगों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर चोरों के घर से चोरी किये गये पैसे व जेवर को बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग बच्चों को बाल गृह भेज दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है